-सोशल मीडिया के थोथल बाजों पर न दे ध्यान, बरतें सावधानी
बक्सर खबर। कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यह बात सभी एक्सपर्ट बता रहे हैं। इस बार युवा भी इसकी जद में आ रहे हैं। एक दिन पहले डुमरांव के रहने वाले सुबाष प्रसाद की मौत हो चुकी है। उनकी उम्र महज 32 वर्ष थी। वे छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड में बतौर सहकारिता पदाधिकारी तैनात थे। उन्हें उपचार के लिए पटना में दाखिल कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। संयोग देखिए वे कोविड की पहली डोज ले चुके थे।
उन्हें वैक्सीनेशन अभियान का पर्यवेक्षक भी बनाया गया था। ड्यूटी के दौरान ही नौ अप्रैल को बीमार पड़े, हल्का बुखार आने के बाद कोविड का जांच कराएं और पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अपने घर डुमराव चले आए थे। होम आइसोलेशन में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उनकी तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई इसके बाद इलाज के लिए परिजन उन्हें लेकर पटना गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वे डुमरांव नगर के वार्ड 15 स्थित दलित बस्ती के रहने वाले थे।
उनकी मौत से परिजनों सहित पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की माने तो नावानगर में तैनात एक शिक्षक की मौत भी हुई है। वे रोहतास के रहने वाले थे। इस लिए वे भी जिले के आंकड़े में शामिल नहीं है। वर्तमान समय में हमारी टीम आपसे आग्रह करती है। बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें। हालात पहले से भी खराब हैं। सोशल मीडिया पर थोथी दलील देने वालों पर ध्यान न दें। आवश्यक सावधानी बरतें।