युवक ने लगाया ढाई लाख रूपए व सोने का चेन लूटने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

0
664

– दो नामजद एक अज्ञात समेत तीन पर दर्ज कराया एफआईआर
बक्सर खबर। कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव निवासी सूरज सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पिता सुनील सिंह ने ढाई लाख रूपए व सोने का चेन लूटने का आरोप लगा डुमरांव थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर में सूरज ने मानिकपुर के सगे भाईयों व एक अज्ञात समेत कुल तीन लोगों को आरोपी बनाया है। घटना सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे डुमरांव स्टेशन रोड स्थित ईदगाह के पास की है।

पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि सोमवार को उसके चाचा रौशन उर्फ रिपू सिंह ने उसे 2.5 लाख रूपए देकर बोले कि इसे डुमरांव ब्लॉक के पास जाकर विक्की सिंह को देना है। उक्त पैसा जमीन के रजिस्ट्री के लिए दिया गया था। सूरज ने बताया है कि वह पैसा लेकर डुमरांव आ रहा था। शाम करीब 5.30 बजे वह जैसे ही ईदगाह के पास पहुंचा कि वहा पहले से एक बाइक पर मौजूद तीन लोगों ने उसकी बाइक जबरन रूकवा लिया तथा मारपीट करते हुए व हथियार का भय दिखा उसके पॉकेट से 2.5 लाख रूपया व गले से सोने का चेन लूट लिए।

सूरज ने बताया है कि उससे लूट पाट करने वालों में सिमरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी प्रदुमन राय व विक्की राय के अलावे एक अन्य शामिल है। दोनों सगे भाई है तथा वर्तमान में डुमरांव के ठाकुर लोहार की गली में रहते है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी राम ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदेहास्पद लग रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि उस जगह परदो पक्षों के बीच मारपीट जरूर हुई थी। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here