– पूछताछ में कहा जेल में बंद अपराधी ने सौंपा था तमंचा
बक्सर खबर। सेंट्रल जेल में बंद अपराधी के कहने पर पिस्टल बेंचने पहुंचे एक युवक को औद्योगिक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक से मिली जानकारी के आधार पर खरीदने पहुंचने वाले युवक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि एक युवक निरंजनपुर बांध पर पिस्टल लेकर खड़ा है।
तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख युवक पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर एक पिस्टल और एक मैगजीन भी बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक मझरिंया गांव के विभूति नारायण सिंह का पुत्र आयुष सिंह है। उसने पुलिस को बताया कि जेल में बंद एक अपराधी ने उसके पास पिस्टल छोड़ कर गया था। उसकी के इशारे पर पिस्टल बेचने के लिए निरंजनपुर बांध पर पहुंचा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।