बक्सर खबर। शहर के ऋषिनगर का एक युवक देसी कट्टे और 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। नगर कोतवाल के अनुसार यह गिरफ्तारी गुरुवार को हुई। सुधीर कुमार पिता विनय कुमार आई टी आई मैदान के सामने से पकड़ा गया है।
लैपटाप के बैग में उसने यह कट्टा छीपा रखा था। पुलिस को इसकी भनक कैसे लगी। यह बात खुलकर सामने नहीं आयी हैं। कोतवाल से पूछने पर यह ज्ञात हुआ कि युवक का इतिहास आपराधिक नहीं है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।