‌‌‌अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने का अंदेशा

0
2796

-कार्रवाई में स्कार्पियो जब्त, युवक की कुंडली खंगाल रही पुलिस
बक्सर खबर। अवैध हथियार के साथ युवक को कोरानसराय की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूचना के अनुसार गुरुवार की देर शाम सूचना मिली। कोपवां गांव में कौशल कुमार अवैध हथियार के साथ स्कार्पियो में मौजूद है। एसपी के निर्देश पर अफाक अंसारी एसडीपीओ डुमरांव के निर्देशन में पुलिस टीम ने धावा बोला। कोपवां काली मंदिर के समीप से वह युवक रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसका वाहन भी इस आरोप में जब्त कर लिया है। पूछने पर डुमरांव डीएसपी ने बताया प्रभारी थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी व एसआई झंडीलाल यादव के द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

गिरफ्तार कौशल कुमार पिता भोला पासवान कोपवां गांव का ही रहने वाला है। वह किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था अथवा हथियार कहीं से ले आ रहा था। अभी इसकी पूरी पुलिस ने उपलब्ध नहीं कराई है। लेकिन फिलहाल उसका आपराधिक इतिहास जुटाने में पुलिस लगी है। इस संबंध में क्या कुछ जानकारी हाथ लगी है? यह पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने कहा कि आज उसे जेल भेज दिया गया। उसके पास से 12 बोर की सिंगल बैरल गन बरामद हुई थी। हम लोग आगे की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here