अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, साथी फरार, तलाश जारी

0
2316

बक्सर खबर। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की। थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि गुरुदास मठिया निवासी अमन कुमार पाण्डेय पिता – चन्दन पाण्डेय के पास अवैध हथियार है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक तकनीक और पुख्ता साक्ष्यों का संकलन करते हुए इटाढ़ी गुमटी के पास एक युवक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक स्मार्टफोन बरामद हुआ। फोन में मौजूद एक वीडियो से खुलासा हुआ कि युवक के पास एक देशी पिस्टल है।

युवक से पूछताछ में पता चला कि पिस्टल उसके दलान में रखा हुआ है। यह पिस्टल अंकित राय पिता – रामेश्वर राय, निवासी – पाण्डेयपट्टी, थाना मुफ्फसिल) से प्राप्त किया गया था। युवक द्वारा बताए गए पते पर पहुंचकर पुलिस ने दलान की तलाशी ली, जहां बिना मैग्जीन का एक देशी पिस्टल बरामद किया गया।बरामद पिस्टल के संबंध में जब युवक से वैध दस्तावेज मांगे गए, तो कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर चन्दन पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 149/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी अंकित राय की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, सब-इंस्पेक्टर रविकांत कुमार (डीआईयू), सब-इंस्पेक्टर चन्दन कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने शनिवार को मुफ्फसिल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here