-डीएम से मिल पांच सूत्री मांग पत्र सौपा, सामाजिक लोग भी दे रहे विरोध का साथ
बक्सर खबर। सदर अस्पताल हो कोई भी सरकारी अस्पताल। इसमें डॉक्टरों की मनमानी किसी से छिपी नहीं है। इस व्यवस्था के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा जारी किए गए अनिश्चितकालीन धरने को लगातार समर्थन मिल रहा है। सदर अस्पताल के सामने चल रहा धरना शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इसका नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि हमारी सीधी मांग है। जिस डॉक्टर व नर्सो की लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हुई। उन्हें निलंबित किया जाए। साथ ही उच्च समिति बनाकर पूरे मामले की जांच हो। लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई हो। आज पांच सूत्री मांगों के साथ हमारा प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलने गया था।
उन्होंने धरना समाप्त करने की बात कही। हमने डॉक्टर सेतु सिंह व अन्य कर्मियों को निलंबित करने की मांग रखी। पंकज उपाध्याय ने कहा की जो व्यक्ति अस्पताल की कुव्यवस्था का जिम्मेदार है अस्पताल का उपधिक्षक यदि वही जाँच करेगा तो दूध का दूध और पानी का पानी नहीं होगा। युवा कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण ने कहा की यदि जल्द से जल्द हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो कल अस्पताल के सिविल सर्जन के कार्यालय में ताला बंदी किया जायेगा। धरना को समर्थन देने चौसा के किसान नेता राम प्रवेश यादव, समाजसेवी सुनील मिश्रा, गिट्टू तिवारी, चौसा कांग्रेस अध्यक्ष राजा रमन पाण्डेय, महिमा उपाध्याय निर्मला देवी, संजय प्रसाद, बाबर अली वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, कमलेश पल वार्ड पार्षद प्रतिनिधि समेत सैकड़ो लोग युवा कांग्रेस की मुहीम में शामिल हुए।