बक्सर खबर। बक्सर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब सेना की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी अचानक रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। भारी संख्या में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे अभ्यर्थियों को देखकर जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस ने भी मौके पर मोर्चा संभाला और उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश में जुट गई। इस दौरान अभ्यर्थियों ने काशी पटना एक्सप्रेस को लगभग 10 मिनट तक रोके रखा।
हालांकि इस बीच कड़ी मशक्कत के बाद रेल पुलिस ने आक्रोशित अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर किसी तरह से मामले को शांत कराया और रेलवे ट्रैक को खाली कराकर ट्रेनों के परिचालन को शुरू कराया। रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि जिस तरीके से सेना की बहाली में टीओडी लागू किया गया है वो सरासर गलत है और हमलोग इसी का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों ने न केवल रेलवे ट्रैक पर जमकर प्रदर्शन किया बल्कि केंद्र विरोधी नारे भी लगाए।
उनका आरोप था कि लंबे समय तक तैयारी करने और दौड़ लगाने के बाद भी अगर सेना में जाते हैं तो सरकार का अल्प समय में रिटायर कर घर भेज देने का यह फरमान हमारे उम्मीदों पर पानी फेरने वाला है, ऐसे में हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग गरीब घर के लड़के हैं और काफी मेहनत और परिश्रम से सेना में जाने के लिए तैयारी करते हैं। मां बाप का सपना है कि उनके बच्चे सेना में जाकर देश की सेवा करेंगे, लेकिन सरकार के इस फरमान के बाद कहीं ना कहीं केवल उनके ही सपनो पर ही नही बल्कि उनके अविभावकों के उम्मीदों पर भी पानी फेरनेवाला है।