‌‌‌ राजस्व विभाग में मिली युवाओं को नौकरी, मंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

0
1590

-नगर में समारोह आयोजित समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री नितीन नवीन ने किया वितरण
बक्सर खबर। जिले में राजस्व विभाग के तहत अब 244 नए कर्मी कार्य करेंगे। इन्हें बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री नितीन नवीन ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष सरोज देवी, जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम 2011 यथा संशोधित 2017 एवं बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त नियमावली 2012 यथा संशोधित 2019 के तहत राज्य के सभी जिलों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य प्रारंभ किया जाना है।

विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के सफल संचालन हेतु भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय बिहार पटना द्वारा विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति की गई है। बक्सर जिला अंतर्गत 204 विशेष सर्वेक्षण अमीन, 18 विशेष सर्वेक्षण लिपिक, 15 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो एवं 07 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस प्रकार अलग अलग पदों के लिए कल 244 नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

नगर भवन में उपस्थित लोग व नव नियुक्त कर्मी

प्रभारी मंत्री सह नगर विकास मंत्री नितीन नवीन ने सभी कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का मुख्य लक्ष्य समस्त भूमि संबंधी सूचनाओं का एकीकृत प्रबंधन करते हुए प्रभावशाली तरीके से इसके सभी उपयोगकर्ताओं को एकीकृत, सरल एवं प्रभावी तरीके से सेवाएं प्रदान करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here