-नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों को कर रहे जागरुक
बक्सर खबर। बक्सर के युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की है। शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे पर सभा कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उनका कहना है कि बक्सर नगर परिषद दलालों का अड्डा हो गया है और बाहुबल के आगोश में आ गया है। सभी वार्ड की स्थिति नरकीय बनी हुई है। इसके लिए वो पहले भी कई आंदोलन कर आक्रोश जता चुके है। विकास और साफ सफाई के नाम पर नगर परिषद में लूट मची हुई है। अतः वे इस अभियान के माध्यम से लोगों को उनका हक और अधिकार बता रहे है ताकि आम आदमी किसी भी तरह वंचित न हो।
वे अधिकारों को भली भांति समझ लेने के बाद एक अच्छे जन प्रतिनिधि को चुने जो उनके वार्ड के समस्याओं से निजात दिलाये। बक्सर के विकास की बात सभी नेता मंत्री करते हैं। लेकिन, स्थिति आज तक नहीं बदली। यह तभी संभव है, जब अच्छे लोगों को चुना जाए। सोमवार को शहर के शमशान मोड़ पर उनकी कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बक्सर पश्चिमी जिला परिषद प्रतिनिधि रिंकू यादव ने नगर परिषद के अधिकारियों को घेरते हुए कहा कि नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। इससे निजात दिलाने के लिए आम जनमानस को जागरूक होना पड़ेगा।
साथ ही युवा छात्र नेता व भाजयुमो नेता सौरभ तिवारी ने नगर परिषद के कार्यकलाप पर सवाल उठाए। अंत्योदय सेवा संस्थान के प्रभारी हिमांशु यादव ने कहा कि 22 साल से बक्सर नगर परिषद बदहाली झेल रहा जिसका मुख्य कारण यहां के जन प्रतिनिधि व नगर परिषद के अधिकारियों का भ्रष्ट तंत्र है।वही राजद युवा नेता रमाशंकर कुशवाहा ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों को लूटने का काम कर रही है। कार्यक्रम में दीपक सिंह, अखिलेश कुशवाहा, निशिकांत, समेत अन्य युवा उपस्थित रहे।