-मनीष समेत दो के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, चार बैंक खाते हुए फ्रीज
बक्सर खबर । तमिलनाडु में बिहारियों के साथ अत्याचार हो रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने गिरफ्तारी वारंट प्राप्त कर लिया है। बुधवार को इसकी जानकारी बिहार पुलिस ने दी है। उनके साथ एक अन्य युवक युवराज सिंह राजपुत का नाम भी शामिल है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मनीष के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर गिरफ्तारी की झूठी तस्वीर अपलोड करने वाले बक्सर के युवक को पुलिस ने बुधवार के दिन गिरफ्तार कर लिया।
प्रशांत नाम का यह युवक जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढाकाइच का रहने वाला है। हालांकि वर्तमान समय में वह राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ले के गणेश पथ में किराए पर रह रहा था। पुलिस का कहना है कि उन्माद भड़काने की नियत से इसने हथकड़ी पहने फोटो पोस्ट की और लोगों को इकट्ठा करने का प्रयास किया। वहीं आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के तीन व सचतक फाउंडेशन के खाते का होल्ड करा दिया है। इन चार खातों में कुल 42 लाख रुपये जमा हैं। अकेले सच तक फाउंडेशन के खाते में 34 लाख 85 हजार 909 रुपये हैं। हालांकि आर्थिक अपराध इकाई ने यह भी दावा किया है कि मनीष के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के साक्ष्य मिले हैं।