मिनी मैराथन में युवाओं ने दिखाया जोश, जिलाधिकारी ने किया रक्तदान

0
31

जिला स्थापना दिवस पर स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, रक्तदान एवं मैराथन का आयोजन                  बक्सर खबर। जिला के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल के नेतृत्व में किला मैदान में प्रातः 6:30 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डॉ महेंद्र पाल ने जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान दें। सुबह 6:45 बजे किला मैदान से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को उप विकास आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रभात फेरी किला मैदान से होते हुए पीपी रोड, मुनीम चौक और मॉडल थाना होते हुए पुनः किला मैदान में समाप्त हुई। प्रभात फेरी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ‘स्वच्छ बक्सर, स्वस्थ बक्सर’ का संदेश दिया।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रक्तदान को सबसे बड़ा महादान बताते हुए जिलेवासियों से इस पुनीत कार्य में भागीदारी की अपील की।

रक्तदान करते डीएम अंशुल अग्रवाल

इस अवसर पर 11 नंबर लॉक से महदह पुल तक बालक एवं बालिका वर्ग में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में प्रथम स्थान एचडी जैन कॉलेज के छात्र अर्जुन यादव , द्वितीय स्थान उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमरी के छात्र सचिन यादव और तृतीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खिलाफतपुर चौसा के छात्र ऋतिक चौधरी एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान एमवी कॉलेज की छात्रा रूपा कुमारी, द्वितीय स्थान +2 इंदिरा उच्च विद्यालय की छात्रा श्वेता कुमारी और तृतीय स्थान माता इंद्राणी कॉलेज, चौसा की छात्रा चांदनी कुमारी प्राप्त किया। 35वें स्थापना दिवस को विशेष बनाने के लिए जिलेवासियों ने स्वच्छता अभियान, प्रभात फेरी, रक्तदान शिविर और मिनी मैराथन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जिले के अधिकारियों ने भी लोगों को सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here