‌‌‌युवा शक्ति ने 80 घरों में पहुंचाया राशन

0
309

-टीम ने कहा जारी रहेगा अभियान
बक्सर खबर। युवा शक्ति संस्थान अर्थात मदद करने वाली टीम। यह शहर की सबसे अच्छी और बेहतर समाजसेवी युवाओं की टीम में से एक है। कहने का सीधा अर्थ है। जो किसान खेतो में जाता है। उसे पता है कहां सिंचाई की जरुरत है। उसी आधार इस टीम ने शहर के 80 परिवारों को तीन दिन के प्रयास में सूचीबद्ध किया। फिर उनके घरों तक राशन पहुंचाने का काम शुरू हुआ। पिछले दो दिनों के अंदर 80 घरों तक राशन पहुंचाया जा चुका है। जिससे वे कुछ दिनों तक अपने परिवार का पेट भर सकें।

इस टीम के संयोजक रामजी सिंह कहते हैं। पांच किलो चावल, तीन किलो आटा, आलू, दाल, सोया, तेल, नमक दिया जा रहा है। हमने उन परिवारों की विशेष रुप से मदद की है। जहां कमाने वाले पुरुष सदस्य नहीं है। अथवा किसी दूसरे जगह काम करते हैं। ऐसे लोगों की मदद की जा रही है। हमारे अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्य में माइकल पांडेय, शराफत हुसैन, चन्दन गुप्ता, राकेश राही, प्रिंस जायसवाल, दीपक, धनु केशरी, कृष्ण वर्मा, शेखर कुमार, श्याम जी, मोहन गुप्ता, राजेश राष्ट्रवादी, रंजीत कुमार समेत कई लोग सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here