युवाओं को मिला सरकारी धन का बल बक्सर में करेंगे रोजगार सृजन

0
439

ऋण शिविर में 682 लाभुकों को मिला 3087.72 लाख                  बक्सर खबर। जिले में रोजगार सृजन, आर्थिक विकास को बढ़ावा और उद्यमिता को नई दिशा देने के उद्देश्य से गुरुवार को अग्रणी जिला बैंक और जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त प्रयास से स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग केंद्र के सभागार में एक भव्य ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंकिंग शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी ने शिविर में उपस्थित 682 लाभुकों के बीच कुल 3087.72 लाख रुपये का ऋण वितरित किया। उन्होंने लाभुकों से अपील की कि वे इस ऋण राशि का सदुपयोग करें और अपने उद्यम को सफलता की ओर अग्रसर करें।

अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में ऋण वितरित किया गया: कृषि एवं कृषि आधारित उद्यम के लिए चयनित 71 लाभुकों को 623.86 लाख रुपये। सूक्ष्म एवं लघु उद्यम में 71 लाभुकों को 916.44 लाख रुपये। रिटेल लोन 159 लाभुकों को 1547.72 लाख रुपये। सत्येन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह पहल न केवल लाभुकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी, बल्कि जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी सहायक होगी। उन्होंने सभी लाभुकों को अपने कार्यों में मेहनत और लगन से जुटने की प्रेरणा दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here