-चौसा स्टेशन मुख्य मार्ग की दशा हो चुकी है जर्जर
बक्सर खबर। चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर जहां रेलवे का ओवर ब्रिज बन रहा है। वहां से एक रास्ता चौसा स्टेशन को जाता है। लेकिन, उसकी हालत इतनी जर्जर है कि छोटे वाहन से अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लेकिन, उसकी दुर्दशा पर कुर्सी पर काबिज नेता आवाज नहीं उठा रहे। लेकिन, चौसा के युवा नौजवान ने इसके लिए अनशन प्रारंभ कर दिया है। पिछले पांच दिनों से बजरंग मोड के समीप महाधरना शुरू कर दिया हैं। इस युवा समाजसेवी का नाम विकास राज है। जो चौसा नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि भी हैं और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी।
उन्होंने बताया इस खराब सड़क के चलते दर्जनों गांव के हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन पकड़ने में देरी और हादसों की घटनाएं आम हो गई हैं। गंभीर बीमारियों के मामलों में अस्पताल पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. बार-बार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान न होने पर मजबूर होकर स्थानीय नागरिकों ने अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया है। आज धरने का पांचवां दिन है। लेकिन, न तो यहां कोई अधिकारी आया न निर्वाचित जन प्रतिनिधि। हमारा धरना आगे भी जारी रहेगा।
जब तक इसकी मरम्मत का काम शुरू नहीं होता। इस मौके पर बक्सर प्रथम के संस्थापक विनय कुमार कुशवाहा अपनी टीम के साथ समर्थन देने पहुंचे। अन्य लोगों में राकेश उपाध्याय, पिंटू दुबे, राजेन्द्र वर्मा, अजीत कुमार, परवेज अंसारी, सेराज अंसारी, अजय साह, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, कृष्ण दत्त मिश्र उर्फ काजू मिश्रा, रामबाबू कुमार, विक्की प्रजापति, छोटेलाल चौधरी, अशोक सिंह, अंजू कुमारी, सुजीत कुशवाहा, विशाल कुमार,कृष्णा गुप्ता, रामबाबू, लालू, चन्दन कुमार सहित कई और जनमानस आते जाते हुए अपनी उपस्थिति देते रहे।