-दुकानदारों का मिला साथ तो मिलेगा अपने जिले के युवकों को रोजगार
बक्सर खबर (वोकल फॉर लोकल )। आज हम आपको अवगत करा रहे हैं। डुमरांव में कॉपी उद्योग लगाने वाले जोशीले नौजवानों से। जिनके नाम है राहुल सिंह और प्रमोद कुमार। शहर के हरनही शहीद रोड में इन्होंने अपना नया कारोबार शुरू किया है। कॉपी अर्थात नोटबुक बनाने का। जिसे नाम दिया गया है लक्ष्मी नोटबुक कंपनी। यहां फिलहाल लगभग 20 से 25 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
यहां चार-पांच तरह की मशीने मंगाई गयी हैं। कार्य स्थल के लिए भवन और निर्माण के लिए रॉ मेटेरियल मंगाया गया है। इस सिलसिले में बुधवार को हमने राहुल सिंह से बात की। उन्होंने बताया हम तीन-चार तरह की कॉपी फिलहाल बना रहे हैं। बच्चों की कॉपी से लेकर लांग रजिस्टर तक। हम इसे डुमरांव, सिमरी, ब्रह्मपुर और नावानगर के बाजार में बेच रहे हैं। हमें पीएनबी बैंक ने रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया है।
स्कूल कालेज बंद होने से कमजोर है कारोबार
बक्सर खबर। राहुल ने बताया हमने तो यह कारोबार इसी वर्ष जनवरी माह में शुरू किया है। लेकिन, स्कूल कालेज बंद होने से व्यवसाय थोड़ा कमजोर है। लेकिन, हमें उम्मीद है जल्द ही इसमें बढ़ोत्तरी होगी। फिलहाल पांच लोगों को हमारे यहां रोजगार मिला है। जो कारखाने में काम करते हैं। हम लोग पटना और गया से कॉपी के लिए कागज लाते हैं। यहां कॉपी पर जिल्द चढ़ाने, उसे पैक करने, उसे बांधने और कटिंग के लिए मशीन लगी है।
स्कूल के आर्डर पर भी होगा कॉपी का निर्माण
बक्सर खबर। राहुल बताते हैं आने वाले समय में हम लोग स्कूलों के आर्डर पर उनके नाम की कॉपी बना सकते हैं। हमने इसकी पूरी तैयारी कर रखी है। लेकिन, स्कूल से भी फिलहाल आर्डर नहीं मिला है। हमने उनसे पूछा इसका अनुभव कहां से मिला है। वे बताते हैं मेरे एक रिश्तेदार इस व्यवसाय से जुड़े हैं। उन्हीं के यहां से मुझे इसकी प्रेरणा मिली। जिसे देखकर हमने यह कार्य शुरू किया है।
नोट- वोकल फॉर लोकल बक्सर खबर का साप्ताहिक कालम है। जिसे हम अपने जिले के मेहनतकश लोगों को प्रमोट करने के लिए लेकर आए हैं। हम आग्रह करते हैं। अगर आपके आस-पास कोई ऐसा रोजगार हो तो उसे बढ़ावा थे। अथवा हमें सूचना दें। हमें मेल करें buxarkhabar@gmail.com