-विजेता बने बगेन के राजवीर व शिवांशु सिंह, सिवान में हुई प्रतियोगिता
बक्सर खबर। बगेन गांव के रहने वाले राजवीर सिंह व शिवांशु सिंह ने निशानेबाजी की प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर मेडल की झड़ी लगा दी। रविवार को सिवान में आयोजित बिहार शूटिंग चैम्पियनशिप में इन दोनों ने मिलकर 11 से अधिक मेडल जीते। राजवीर 11वीं के छात्र हैं और शिवांशु नौवीं के। दोनों फिलहाल वाराणसी में रहकर पढ़ते हैं। पिता का नाम सर्वजीत बहादुर सिंह है।
पिता ने बताया राजवीर को पचास मीटर सीनियर में गोल्ड, फ्री फायर में सिल्वर छोटे भाई शिवांशु को 50 मीटर में सिल्वर, सेंटर फायर में गोल्ड मिला। दोनों भाइयों ने मिलकर कुल 11 मेडल अपने नाम किए हैं। बिहार राज्य राइफल एसोसिएशन द्वारा सिवान में बिहार राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें कई स्तर की प्रतियोगिता थी। सर्वाधिक मेडल इन दोनों को मिले। अगस्त में प्री नेशनल खेलने पश्चिम बंगाल के आसनसोल जाएंगे।
जहां पांच राज्य के खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। हमने उनसे पूछा, इन्हें निशानेबाजी का प्रशिक्षण कहां से मिला। पिता ने बताया लॉकडाउन में गांव आए थे। यहीं तीन महीने तक अभ्यास किया। इसी बीच प्रतियोगिता के बारे में जानकारी मिली। पहली बार किसी प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। लेकिन, उनका कौशल देख सभी दंग रह गए। यह दोनों छात्र सोमवार को अपनी पढ़ाई करने वाराणसी रवाना हो गए। इनके मामा पुना सिंह, पैक्स अध्यक्ष सिकठी पंचायत ने हमें यह जानकारी दी। उन्होंने बताया इनके दादा जी का नाम वीर बहादुर सिंह है। जो जगदिशपुर के विधायक भी रहे चुके हैं।