– गोयल धर्मशाला में आयोजित किया गया कार्यक्रम
बक्सर खबर। जॉर्जिया में आयोजित ओपन वुशु इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाली बक्सर की दीक्षा का शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नगर के गोयल धर्मशाला में यह कार्यक्रम युवा शक्ति सेवा संस्थान द्वारा रखा गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता आकाश उर्फ रामजी सिंह ने किया। दीक्षा गोल्ड मेडल के साथ उपस्थित थी। वह बक्सर प्रखंड के महदह गांव निवासी बलवंत सिंह की पुत्री है।
लोगों ने उसके पिता को भी इस मौके पर आग्रह कर बुलाया था। रामजी सिंह, आशुतोष दुबे, शराफत हुसैन ने मेडल जीतने के वक्त ली गई थीम फोटो का फोटोग्राफ फ्रेम से दीक्षा को सौंपा। उक्त अवसर पर डॉ. भूपेंद्र, बिजली विभाग के SDO शिवकुमार, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, रामबिहारी सिंह, दीनानाथ ठाकुर, विकलांग संघ के अध्यक्ष जितेंद ठाकुर, व्यवसायी नेता टुनटुन वर्मा आदि ने दीक्षा के उत्साहवर्धन के लिए एक से बढ़कर एक बातें कही। इस दौरान दीक्षा ने कहा कि इस समर्थन से मेरा मन गदगद है।
आज मैं महसूस कर रही हूं कि मैं सिर्फ अपने पिता की बेटी नहीं हूं, मैं सिर्फ अपने भाई की बहन नहीं हूं। मैं पूरे बक्सर की बेटी और बहन हूं। मैं इस समर्थन के लिए हृदय से धन्यवाद देती हूं। कार्यक्रम में चंदन गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद खरवार, प्रदीप कुमार वर्मा, राम बाबू सिंह, विद्यासागर जी, पप्पू जायसवाल, पंकज केशरी, जयप्रकाश कुशवाहा, हीरो जैक्सन, दिलीप चौधरी, शिवांगी कुमारी, रीना शर्मा, प्रमोद केसरी, श्यामजी वर्मा, पिंटू सिंघानिया, राजेन्द्र जी, अंकित केसरी व अन्य की उपस्थिति रही।