– बर्खास्तगी के लिए राज्यपाल व सीएम को भेजा पत्र
-प्रतिनिधि विजय मिश्रा के कहा अपनों की प्रतिष्ठा से बढ़कर कुछ नहीं
बक्सर खबर। सिमरी सीओ के द्वारा बड़का गांव सब्बल में युवती के साथ हुई मारपीट का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में सीओ को बर्खास्त करने लिए सिमरी पश्चिमी की जिप सदस्या रामावती देवी ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने राज्यपाल फागुन चैहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेज सीओ के दुव्र्यवहार व मारपीट मामले की जांच करा उन्हें बर्खास्त करने का आग्रह किया है। वहीं बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को पत्र भी एक पत्र भेजा गया है।
जिसमें सीओ के खिलाफ हुए दो एफआईआर के निषपक्ष ढंग से की मांग की गई है। पत्र का जिक्र करते हुए उनके प्रतिनिधि व युवा नेता विजय मिश्रा ने कहा कि सिमरी अंचलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा लाकडाउन में व्यापारियों तथा अन्य लोगों को लगातार परेशान किया जाता रहा है। सरकार जहां भूमि विवाद निपटाने के लिए प्रत्येक सप्ताह थानों में शिविर लगवा रही है। वहीं यह ऐसे अधिकारी हैं जो विवाद बढ़ाकर उसके एवज में वसूली करते हैं। इन सभी आरोपों का जिक्र उस पत्र में किया गया है। जो मुख्यमंत्री व राज्यपाल महोदय को दिया गया है।