बक्सर खबरः ट्रेन में लावारिस सूटकेस देख अपर इंडिया एक्सप्रेस में भगदड़ मच गई। घटना डुमरांव रेलवे स्टेशन की है। जीआरपी को डाउन अपर इंडिया एक्सप्रेस में अज्ञात सूटकेस होने की सूचना मिली। जिसके बाद जीआरपी हरकत में आई। सूचना के अधार पर स्लिपर कोच एस फोर में पहुंच कर सघन तलाशी ली गई। गेट के पास ही अज्ञात सूटकेस मिला। आस-पास के लोगों से पूछा गया तो उन्होनें साफ तौर से इंकार कर दिया की मेरा नहीं है।
किसी ने उसपर दावा नहीं किया तो जीआरपी द्वारा सूटकेस खोला गया। तो भगदड़ मच गई। उस सूटकेस में पचास बोतल टेट्रा पैक शराब थी। शराब की खेप को ट्रेन द्वारा उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था। हालांकि धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। रेल पुलिस के एसआई बशिष्ठ सिंह ने बताया कि ट्रेनों में शराब की तस्करी रोकने के लिए रेल पुलिस द्वारा सघन तालाशी अभियान शुरू किया गया है। तलाशी के दौरान सीट के नीचे छिपाकर रखी गई अटैची को बरामद किया गया। इस दौरान एक घंटे ट्रेन डुमरांव में रूकी रही।