बक्सर खबर : कर भला तो हो भला। यह पुरानी कहावत है। गुरुवार को यह घटना सच साबित हुई। राजपुर थाना के सरेंजा अस्पताल के पास बालू लदा ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया। तेज गति से जा रहे ट्रक का चक्का अचानक फटा। उसका संतुलन बिगड़ा। सड़क किनारे सरेंजा अस्पताल के पास दीवार से टकराते-टकराते बचा। संयोग देखिए।
कुछ दिन पहले से चौसा प्रखंड की सीमा में आने वाले इस बाजार को सीओ ने अतिक्रमण मुक्त कराया था। अस्पताल के पास जहां ट्रक दुर्घटना ग्रस्त होते-होते बचा। वहां पहले एक नहीं तीन दुकानें थी। अगर वे आज यहां होती तो एक नहीं कई लोग अचानक काल के गाल में समा गए होते। इस दुर्घटना को देखने वाले यही बातें कह रहे थे। इस लिए सड़क किनारे अतिक्रमण न करें। क्योंकि ऐसा करना कानून और स्वयं तथा दूसरों को भी खतरे में डालने वाला है।