बक्सर खबरः महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय मानस कक्ष में सोमवार को छात्र की आवाज छात्र संगठन द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुरूआत में सर्वप्रथम राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मुख्य अतिथि मीना सिंह, महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को शुरू किया गया। उसके बाद छात्र की आवाज स्मारिका का लोकार्पण किया गया। पावर प्वाइन्ट प्रजेंटेंशन के जरिये मंच से बटन दबाकर छात्र की आवाज का लोगों तथा उद्देश्य लाँच किया गया। छात्र नेता रमाशंकर कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुए संगोष्ठी को संबोधित करते हुए युवा नेता अजय मिश्रा ने कहा कि छात्र संघ शिक्षिकों के बीच होने वाली राजनीति है। यह काफी संवेदनशील डगर है। सामाजिक कार्यकर्ता रामनारायण ने कहा कि अब समय आ गया है कि जब छात्रों को बाॅलीवुड और क्रिकेट को छोड़कर राजनीति की राह पकड़नी होगी अन्यथा लोकतंत्र का कल्याण संभव नहीं है। महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी तथा श्रीमती मीना सिंह द्वारा महिला सुरक्षा तथा सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अभिषेक कुमार ने किया एवं मंच संचालन कुमार बिमल ने की। इस मौके पर संदीप कुमार, मनीष कुमार, छोटेलाल साह, प्रभुनारायण, राकेश कुमार, रतन राज, लक्ष्मी मिश्रा, कृष्णा कुमार, इत्यादि का लोग उपस्थित थे।