बक्सर खबर : भारतीय रिजर्व बैंक से जारी नए रुपयों की खेप अभी जिले में नहीं पहुंची है। ऐसी स्थिति में बैंक उपभोक्ताओं को अगले एक दिन तक इंतजार करना होगा। यह उम्मीद जतायी जा रही है कि शनिवार से नए नोट यहां के बैंकों व डाकघर में मिलने लगेंगे। भारतीय स्टेट बैंक के पदाधिकारियों ने बताया कि शनिवार के बाद ही रुपये मिलेंगे। इस बीच गुरुवार को जिले के अधिकांश बैंक ने रुपये जमा तो किए। लोगों को भुगतान नहीं किया। शहरी इलाके को छोड़ ग्रामीण इलाके में किसी भी शाखा से लोगों को रुपये उपलब्ध नहीं कराए गए।
निकासी पर भी सख्त हुए नियम
बक्सर : बैंक में रुपये जमा करने वाले लोगों को यह पता होना चाहिए। एक बार में दस हजार रुपये से अधिक की निकासी नहीं होगी। सप्ताह में एक खाते से बीस हजार रुपये से अधिक की निकासी भी नहीं होगी।
रुपये जमा करने में बरतें सावधानी
बक्सर : अगर आप बैंक में पुराने नोट जमा करने जा रहे हैं। तो इसमें भी सावधानी बरतने की जरुरत है। रोज-रोज पुराने नोट जमा करने से परहेज करें। कोशिश करें जो रुपये जमा करने हैं। वह कम से कम बार में ही जमा हों। साथ ही जिनके खाते का केवाइसी नहीं हुआ है। वे उनचास हजार रुपये से अधिक की राशि खाते में नहीं जमा करें।