बक्सर खबर : भोजपुरी संगीत की स्वच्छता के लिए ‘आदर्श भोजपुरी समागम’ का आयोजन किया जा रहा है। 2 जुलाई रविवार को शाम 7 बजे से बक्सर स्थित कलेक्ट्रियट रोड में लोग एकत्रित होंगे। साथ ही भोजपुरी, साहित्यिक, सामाजिक, प्रशासनिक एवं पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए योग्य व्यक्ति का ‘सम्मान समारोह’ भी आयोजित है। समागम के संयोजक आशुतोष दुबे ने बताया भोजपुरी स्वच्छता पर भाषण, कविता वाचन तथा भोजपुरी संगीत का कार्यक्रम होगा। इसमें भोजपुरी के जाने-माने गायक अशोक मिश्रा , विनय मिश्रा , रविन्द्र राजू, अभिनेता व गायक के. के. पंडित और गायक अंकित ओझा और अन्य कलाकार अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करेंगे।
साथ ही साहित्यकार कुमार नयन , सुप्रसिद्ध गीतकार व कवी प्रो. लक्ष्मण ओझा’बागी’ और सुप्रसिद्ध मंच उदघोषक व कवी जयप्रकाश ‘जिद्दी’ जी अपनी बातों को रखने के साथ ही कविता प्रस्तुत करेंगे। इनके अलावा गीतकार कमल किशोर राजू, पंकज बसुधरी और रंजन अलबेला भी सिरकत करेंगे। अच्छे वक्ताओं द्वारा भोजपुरी से अश्लीलता हटाने और भोजपुरी संगीत में स्वच्छता पर भाषण भी सुनने को मिलेगा। ताकि लोग जागरूक हो और केवल स्वच्छ भोजपुरी संगीत ही सुनने को मिलेगा। समागम में मुख्य अतिथि शम्भूनाथ पांडे (उपाध्यक्ष, बुद्धिजीवी मंच भाजपा), सत्येंद्र सिंह यादव (प्रदेश महासचिव, राजद), कमलेश पाल (नेता,कांग्रेस), सुशील राय (नेता, भाजपा), अजय मिश्रा (युवा नेता), गुरुदयाल सिंह (नेता, जदयू) और समाजसेवी संजय सिंह, शिवानंद यादव, सुमन सिंह,रोहित चतुर्वेदी, कुँवर भीम सिंह, अंगद कुशवाहा और वार्ड पार्षद जय तिवारी, सुरेश प्रसाद, सत्येंद्र रजक और शाहाबाद महोत्सव के आयोजक नंदकुमार तिवारी होंगे।