बक्सर खबरः नगर के चरित्रवन इलाके में स्थित स्मृति काॅलेज आफ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेन्ट को आई.आई.टी मुम्बई द्वारा मान्यता मिल गयी है। इसकी जानकारी काॅलेज के निदेशक डा. रमेश कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने कहा कि मान्यता मिलने से फ्री एण्ड ओपेन सोर्स साॅफ्टवेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम को चलाने के लिए आई.आई.टी बम्बे स्पोकेन ट्यूटोरियल सेक्शन के द्वारा स्मृति काॅलेज को यह मान्यता दी गयी है। स्पोकेन ट्यूटोरियल का उपयोग साॅफ्टवेयर डेवलपमेंट और उसकी उपयोगिता के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ छात्रों को गुणवक्ता युक्त शिक्षा व रोजगार में मदद के लिए किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट आई.आई.टी बम्बे द्वारा डेवलप किया गया है। जो भारत सरकार के मानव संसाधन के सूचना व संचार तकनीक द्वारा शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन की गतिविधी है। कुमार के अनुसार साॅफ्टवेयर ट्रेनिंग वर्कशाप आॅनलाइन टेस्ट में पास अभियर्थियों को आई.आई.टी बम्बे द्वारा सर्टिफिकेट दिया जायेगा। ज्यादा से ज्यादा और असानी से समझ आये इसके लिए आडियो-विडियो क्लासेज के माध्यम शिक्षा दी जायेगी। कुमार ने बताया कि काॅलेज में साइंस, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर आर्ट्स/कामर्स के साथ-साथ बेसिक आई.आई टी. से जुडे है। वही स्मृति काॅलेज को आई.आई टी. मान्यता मिलने से छात्र-छात्राओं व शिक्षाविद्ों में खुशी का माहौल है।