बक्सर खबरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण तहत ब्रम्हपुर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान की पूर्व संध्या पर ही सभी बूथों के मजिस्ट्रेट व मतदान कर्मी मतपेटी तथा चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर पहुंच गए है। पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रखंडों के सभी 18 पंचायतों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। चुनाव संपन्न कराने के लिए ब्रम्हुपर 139 भवनों में कुल 276 बूथ बनाए गए है। जिनमें 129 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। कुल 1662 प्रत्याशी मैदान में है। प्रत्याशियों के भाग्य पर 1,38,668 मतदाता मोहर लगाएंगे। इस दौरान पुलिस ने चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसलिए ब्रम्हपुर से 3 नैनिजोर से 3 तथा बगेन से दो लोगों को जिला बदर का आदेश जारी हुआ है। ब्रम्हुपर में डीएम रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, डीडीसी मोबिन अंसारी, डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार मतदान कर्मीयों को दिशा निर्देश जारी किये।