बक्सर खबरः आधी रात को एक मकान गिर पडा। जिसमें सोए लगभग आधा दर्जन लोगों की जान बच गई। घटना डुमरांव नप क्षेत्र के वार्ड नम्बर दस स्थित हबीबुल्लाह खां की गली की है। जहां शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक मकान गिर गया। घर में सो रहे लोग किसी तरह जान बचाकर भागे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मकान मो सहाबु तथा उसके पुत्र सरफराज का है। सहाबु बीड़ी मजदूर है जबकि सरफराज रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट भरता है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त घर में सरफराज तथा उसकी पत्नी के साथ ही उसके पांचों बच्चें सो रहे थे।
अचानक दीवार के गिरने की आवाज सुन अंधेरे में ही सभी बाहर भाग अपनी जान बचाई। मलबे में चावल, गेहूं, आटा, कपड़ा, मोबाईल तथा करीब पांच हजार रूपये नकदी दब गया है। समाचार लिखे जाने तक न तो प्रशासन का कोई अधिकारी वहा पहुंचा था और न ही गिरे मकान का मलबा हटाया गया। घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार समाजिक आसरे का मुहताज हो गया है। सरफराज काफी गरीब है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए उसे अनुदान मिलने वाला था। नगर परिषद की लापरवाही से आवंटन होने के बावजूद अभी तक वर्क आर्डर नहीं मिल सका है। इस घटना के बाद रिक्शा चालक का परिवार सदमें व आक्रोश में है।