ईट भट्ठे से कट्टे और शराब के साथ चार गिरफ्तार

0
4121

बक्सर खबर : शहर से सटे कृतपुरा गांव के पास स्थित ईट भट्ठे पर पुलिस ने शुक्रवार को छापामारी की। वहां छिप कर रह रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक देशी कट्टा, तीन गोली और पच्चीस बोतल शराब भी बरामद हुयी। जो पकड़े गए उनमें दीपक सिंह ग्राम हकिमपुर, गौरव कुमार चौधरी, जिला नवादा। भरत सिंह ग्राम पडऱी, थाना औद्योगिक, मो. अरमान थाना नगर शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सभी युवकों का चरित्र आपराधिक है। इनसे कई खुलासे की उम्मीद है। जिस ईट भट्ठे से इनको पकड़ा गया है। उनका नाम पुलिस ने अभी गोपनीय रखा है। सूत्रों ने बताया कि राय जी शहर के सिविल लाइन मुहल्ले के रहने वाले हैं। उनका नाम जल्द ही सामने आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here