बक्सर खबर : शहर के चरित्रवन स्थित नाथ मंदिर में दो दिन बाद उन्नीस तारीख से श्री अतिरुद्र महायज्ञ प्रारंभ होगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। दस दिनों तक चलने वाले महायज्ञ की जलभरी उन्नीस को होगी। आश्रम के द्वारा प्रशासन को उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार यज्ञ की शोभा यात्रा नाथ मंदिर से निकलकर माडल थाना होते पीपी रोड, ठठेरी बाजा, मेन रोड होते, माडल थाना चौक होते पुन: नाथ मंदिर पहुंच जाएगी।
जलभरी के उपरान्त अरणी मंथन के साथ यज्ञ विधान प्रारंभ होगा। मंदिर के द्वारा जारी सूचना पत्रक पर अंकित जानकारी के अनुसार सर्व सिद्धिप्रथ श्रीअतिरुद्र यज्ञ का समापन 28 को भंडारे के साथ होगा। प्रतिदिन कथा व भंडारा का कार्यक्रम चलेगा। यज्ञ का आयोजन नाथ मंदिर में स्थापित भगवान चन्द्रमौलिश्वर महादेव (नर्वदेश्वर) की पचासवीं वर्ष गांठ पर हो रहा है। इस लिए स्वर्णजयंती महोत्सव का नाम इसे दिया गया है। यह जानकारी दीपक पांडेय के सहयोग से बक्सर खबर को प्राप्त हुई।