बक्सर खबरः युवाओं में खेल सृजनात्मक उर्जा का संचार करती है। खेल शरीर को फिट रखने के साथ नए लक्ष्य को पाने के लिए युवाओं को परिश्रमी बनने का साहस प्रदान करता है। खेल ही एक ऐसी शक्ति है जिसके आकर्षण में दोस्त और दुश्मन एक मैदान पर बैठ कर मजा लेते है और एक साथ ताली बजाते है। खेल और खिलाडी आपसी भाई चारा का संदेश देते है। खेल को खेल मैदान तक ही सिमित रखे रण का मैदान न बनाये। यह युक्त बातें बड़का गांव सबल पट्टी दक्षिणी टोला में आयोजित एक क्रिकेट मैच के दौरान सिमरी पश्चिमी से उम्मीद्वार रामावती देवी के पुत्र सह चंद्रमा प्रसाद चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय मिश्रा ने कही। इससे पूर्व बीस-बीस ओवर की प्रतियोगिता मैच का उद्घाटन फिता काट कर मिश्रा ने किया। नव युवक क्लब सबल पट्टी की टीम ने टास जीत बल्लेबाजी शुरू की। इसके सभी खिलाड़ी 11 ओवर में मात्र 50 रन बनाकर आउट हो गए। जवाब में उतरी उपाध्यायपुर की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सात विकेट पर 15 ओवर के खेल में 51 रन बना यह प्रतियोगिता मैच जीत लिया। उपाध्यायपुर के खिलाड़ी राहुल कुमार को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके हिमांशु मिश्र, तिलक यादव, परमात्मा दुबे, प्रेम कुमार दास, भुखन राम, ललन यादव, दरोगा यादव, संतोष मिश्र, दिवाकर मिश्र, प्रदीप मिश्र, त्रियोगी मिश्र, राजू मिश्र डेंजर परमात्मानंद उपाध्याय मौजूद रहे।