बक्सर खबर : पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को किन-किन बातों पर ध्यान देना है। इसकी जानकारी जिलाधिकारी रमण कुमार ने मंगलवार को दी। केसठ व चौगाई प्रखंड मुख्यालय में इसके लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएम ने चौगाई प्रखंड की कार्यशाला में कहा कि आप चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। किसी के उपर व्यक्तगित आरोप न लगाएं। अगर किसी ने कहीं बैनर पोस्टर लगाया है तो उसे आप न हटाएं। मंदिर, मस्जिद, गिरजा घर अथवा स्कूल व सरकारी भवनों पर आप प्रचार प्रसार नहीं करें। ऐसा करने पर आप दंडित किए जा सकते हैं। माइक अथवा प्रचार वाहन का प्रयोग बगैर अनुमति के नहीं होना चाहिए। इन बातों का उल्लंघन करने वालों की उम्मीदवारी भी रद्द हो सकती है। बैठक के दौरान डीएम ने महिला प्रतिनिधियों को विशेष रुप से प्रोत्साहित किया। क्योंकि पचास फीसदी सीटें उनके लिए आरक्षित हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शराब संबंधि सवाल पूछे जाने पर डीएम ने कहा सरकार और प्रशासन अपने स्तर से इसका प्रयास कर रहे हैं। पर आपकी भी जिम्मेवारी है। न शराब का सेवन करें न किसी को पिलाए। लगे हाथ डीएम ने सभी को इसकी शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम में डीडीसी मोबीन अली अंसारी, डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार, चौगाई बीडीओ इंदु बाला सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह सीओ, केसठ बीडीओ स्मृति, नलनीकांत सीओ आदि मौजूद रहे।