उरी हमले के खिलाफ फुटा आक्रोश, जलाया पाकिस्तानी झंडा

0
1085

बक्सर खबरः जम्मू काश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी के बेस कैंप पर आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आक्रोश मार्च निकाल राजगढ़ चैक पर पाकिस्तान का झंडा जलाया। आक्रोश मार्च नया थाना से गोला रोड,होते हुए राजगढ़ चैक पहुंचा। जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद, शहीद जवान अमर रहे के नारों डुमरांव गुंज उठा। जहां आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक कुमार यादव ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ बन गया है। आतंकियों को प्रशिक्षण व संरक्षण दे रहा है, जिससे भारत की भूमी लहुलूहान हो रही है। आर्मी कैंप पर फिदायिनी हमला करने वालों के पास से उनके पाकिस्तानी होने के साक्ष्य मिले है। अब वह समय आ गया है कि केन्द्र सरकार को पाकिस्तान पर हमला उसे सबक सिखाये। विभाग संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि फौजियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। सिर्फ राजनीतिक मजबूरियों के चलते ही भारत में आतंकवादी सिर उठाने की हिम्मत जुटा पा रहे है। अब वो समय आ गया है कि भारत पेरिस व अमेरिका व रूस जैसे देशों से सबक लेते हुये पाकिस्तान अधिकृत काश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमला बोले।  देश की रक्षा के लिए परिषद कार्यकर्ता हर कुर्बानी देने को तैयार है। सभा का संचालन नगर सह मंत्री अभिषेक प्रसाद ने किया। मौके पर नगर मंत्री संटू मित्रा, अभिषेक चैरसिया, लक्ष्मण राम, रोशन पांडेय, अक्षय कुमार, अजय, मुकेश, राजकुमार, मनी, छोटेलाल, सन्नी वर्मा, आशुतोष, राजन, गौतम, सुजीत, दीपक, राजकिशोर, सत्येन्द्र, गुड्डू, विकास, राहुल, पंकज, प्रकाश, राकेश, सुमित, कृष्णा, अनिल, श्यामबाबू, धनजी, धर्मेन्द्र, बिट्टू, करण समेत सैकड़ो परिषद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here