बक्सर खबर : नौरात्र एवं चैती छठ की चहल-पहल में बहुत से लोग भूल ही गए है कि आज ही अर्थात बुधवार को सतुआन भी है। यह वह त्योहार है जिसे नव वर्ष प्रारंभ होने के साथ नए अन्न का सतुआ खाया जाता है। ग्रामीण इलाके में आम की चटनी के साथ लोग सत्तु का आनंद लेते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस तिथि को स्नान एवं दान भी करने की परंपरा है। पंडित नरोत्तम द्विवेदी ने बक्सर खबर को बताया कि सतुआन की तिथि बुधवार की शाम को ही पूर्ण हो जा रही है। जिसके कारण आज ही यह त्योहार मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार शुभ मुहूर्त के बारह घंटे बाद तक भी लग्न प्रभावी रहती है। इस लिए गुरुवार की सुबह भी लोग सतुआन मना सकते हैं।
it’s very nice online news channel.
first of all, I congratulate all the people who work behind the ‘Buxar Khabar’ they did fantastic job.
I’m from buxar lives in new Delhi and I got all the news of my district