बक्सर खबरः पूर्ण रूप से बिहार में जंगलराज पार्ट2 का आगम हो चुका है। पार्ट1 में बहती थी खुन की नदियां लूटे जाते थे आबरू व पशुचारा। पार्ट2 में हो रहा बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़। लाकेश्वर और परमेश्वर ने मिल कर छात्रों के साथ खिलवाड़ किया। जिसके जिम्मेदार नीतीश कुमार है। बड़े भाई व छोटे भाई ने मिलर नौकरी घोटाला कर रहे। सुशासन बाबू मुकदर्शक बने हुये है। अब तो शर्म करो नीतीश कुमार। यह युक्त बाते एबीवीपी संयोजक दीपक यादव ने डुमरांव में आक्रोश रैली सह पुतला दहन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा।
बक्सर खबरः शनिवार को एबीवीपी नगर इकाई कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। पुतला फूंकने के बाद आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गया। जिसे संबोधित करते हुए परिषद के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ राज्य की जनता खासकर युवओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनादेश दिया था वह छलावा साबित हो रहा है। होनहार युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है और राजनेताओं तथा भ्रष्ट नौकरशाह डिग्री तथा नौकरी बेचने का खेल खेल रहे है। तथाकथित सुशासन की सरकार भय व भ्रष्टाचार की सरकार बन गई है। छात्र नेता ने बीएसएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में सचिव परमेश्वर के साथ ही सूबे के सात मंत्रियों 24 विधायकों तथा नौ आईएएस आफिसरों के शामिल होने की बात सामने आई है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रतियोगिता परीक्षा में पैसे व पैरवी पुत्र हावी है तथा प्रतिभावान छात्र बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। जिला संयोजक दीपक यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी छात्र राजनीति की उपज है। लेकिन वे छात्र युवाओं को गुमराह कर रहे है। छात्रों को बेरजगारी भत्ता तथा कालेजों में वाई फाई लगाने का उनका वादा अबतक झूठा साबित हुआ है। नगरमंत्री अभिषेक कुमार ने कहा कि बीएसएसी परीक्षा के प्रश्नपत्र लिक होने की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संटू मित्रा व संचालन बाबू लाल राम ने किया। मौके पर वेद प्रकाश, लक्ष्मण राम, संजीव कुमार, प्रिंस कुमार, आजाद कुमार, कमलानंद, धर्मेन्द्र तिवारी, अमल सिंह, मुन्ना राम, अनुराग चैरसिया, दीपक कुमार आदि छात्र नेता थे।