एबीवीपी ने लाठीचार्ज के खिलाफ सीएम का फूंका पुतला

0
568

बक्सर खबरः मगध विश्वविद्यालय में सीनेट घेराव के दौरान छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के विरोध में छात्र संगठन ने सीएम का पुतला दहन किया। गुरूवार को एबीवीपी के बक्सर ईकाइ द्वारा एम.वी काॅलेज परिसर में नीतीश सरकार और पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि नीतीश कुमार अंहकारी हो गये। क्योंकि छात्र राजनीति से उपज हो कर बिहार के मुख्यमंत्री बने वाले नीतीश जी छात्र के दर्द समझने वजाय लाठी चार्ज करा रहे है। आखिर कब तक सत्ता के लोभ में बिहार के छात्रों व युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते रहेगें। अन्य राज्यों में बिहारी सर्टिफिकेट का जाली कह कर मखौल बनाया जा रहा है।

छात्र जब अपनी हक की मांग करते है तो उन निहत्थों पर लाठीचार्ज करा अवाज दबाने का काम कर रहे है। इनके इस बंदर खुड़की से हम छात्र नही डरने वाले है। छात्रों का मान सम्मान दिलाकर रहेगें। चाहे हम पर गोली चलवा दें। हम नही डरने वाले नही है। विभाग संयोजक विवेक सिंह ने कहा कि वर्तमान सराकर शिक्षा को चैपट कर दिया है। छात्र अपने मूल-भूत जरूरतों के लिए भटक रहे है। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर प्रशात सिंह, योगेन्द्र, अनिष राय, शुभम, अंकित, रामबाबू, विरेन्द्र, विश्वम्भर, मोहित, ब्रजेश, विक्की, विनय, दिवार, अभिषेक दूबे समेत सैकड़ो एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here