बक्सर खबर : स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 6 जून से प्रारंभ होगी। वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार पहले दिन आनर्स पेपर की परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए विषयवार चार ग्रुप बनाया गया है। 6 से प्रारंभ होकर 18 जून तक चलने वाली परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। जिनका समय 3-3 घंटे का है। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे एवं दोपहर 2 बजे से अपराह्न 5 तक। बीए पार्ट वन के छात्र अपने संबंधित कालेज से संपर्क कर प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही एलएलबी की पढ़ाई करने वाले छात्रों का परीक्षा प्रोग्राम भी जारी हो गया है। 1 जून से प्रारंभ हुई परीक्षा 4 को संपन्न होगी। प्रथम वर्ष के छात्र सुबह 10 बजे से 1 के बीच कुल चार पेपर की परीक्षा देंगे। शहर के इकलौते कर्पूरी ठाकुर ला कालेज का सेंटर एम वी कालेज में दिया गया है।