ऐसा भी होता है : यज्ञ में हुआ झगड़ा- केस बनाए तगड़ा

0
2618

बक्सर खबर : डुमरांव थाना के एकौनी गांव में इन दिनों यज्ञ चल रहा है। यहां के कुछ युवा आपस में भीड़ गए हैं। घटना सोमवार की है। रजडीहां मोड़ के पास दो पक्ष के युवा आपस में भीड़े। बाद में पंचायत हुई। दोनों पक्ष के लोग आपस में कटुता भुला घर को रवाना हुए। दूसरे पक्ष से एक आवेदक अप्पू कुमार डुमरांव थाने पहुंच गए। उन्होंने अरोप लगया। कुछ युवकों ने सोमवार को उनकी बाइक छीन ली, छह हजार रुपये भी ले लिए। हथियार के बल पर मुझे लूट लिया गया।

उनके अनुसार वे यज्ञ का सामान खरीदने डुमराव जा रहे थे। तभी कुछ युवकों ने उन्हें रजडिहा मोड के पास रोकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया। वादी ने तीन युवकों का नाम भी शिकायत में दर्ज कराया है। यज्ञ का झगड़ा इस मोड़ तक पहुंच गया है। बाइक लूट की घटना के बाबत जब थानाध्यक्ष सुबोध कुमार से संपर्क किया गया। उन्होंने अरे भाई साहब इस मुकदमें को कुछ लोग नाहक तूल दे रहे हैं। दो युवकों के बीच हुई मारपीट को लूट बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here