बक्सर खबर। सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने आज रविवार की देर शाम माडल थाना के पास वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान दो भारी वाहन पकड़े गए। एक के पास उचित कागजात नहीं थे। वहीं दूसरे वाहन के पास परमीट ही नहीं था। इन दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। उचित जुर्माना अदा करने के उपरांत उन्हें छोड़ने के निर्देश दिए गए।
गौर तलब हो कि सदर एसडीओ ने इसी सप्ताह गोलंबर पर वाहनों को चेक कर हडकंप मचा दिया था। सूत्रों की माने तो प्रशासन और पुलिस बड़े वाहनों को चेक जरुर कर रहे हैं। लेकिन, कृतपुरा और सारिमपुर घाट के पास से अवैध गंगा बालू की ढुलाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। वर्तमान समय में उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है।