कबड्डी में 37-34 के अंतर से दानापुर को हरा कांट विजयी

0
156

बक्सर खबरः सिमरी अंचल के डुमरी गांव में नव युवक संघ कला निकेतन पाखरा चैक द्वारा आयोजित अंतराज्यीय कबड्डी टुर्नामेंट का आयोजन हुआ। कबड्डी के इस फाइनल मुकाबले में कांट(बक्सर) ने दानापुर को 37-34 के रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। इस टुर्नामेंट में यूपी और बिहार की चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें वराणसी को हरा दानापुर ने फाइनल में जगह बनाई जबकि रघुनाथपुर को हरा कांट ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला 30 मिनट का था। जिसके पहले हाफ में दानापुर कांट की टीम से 21 के मुकाबले 9 अंक से आगे थी।

परन्तु खेल के मध्यान के बाद कांट ने वापसी करते हुए 37 के मुकाबले 34 अंको से आगे निकल गई। खेल के अंत में दानापुर से कांट तीन अंकों से विजयी रहा। मैंन आॅफ द सीरीज कांट के राहुल कुमार को मिला। जबकि मैन आॅफ द मैंच दानापुर के रामा अनुज यादव को मिला। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जदयू नेता भरत मिश्रा, सिमरी पूर्व के जिला परिषद् सदस्य कमलबास कुवंर व्यास, शिव सेना जिला प्रमुख सोनू कुवंर, पूर्व बीडीसी सुशील लाल ने फिता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर कमलबास कुवंर ने कहा कि यह प्रो कबड्डी का देन है कि हम लोगों को बचपन को याद दिला रहा है। नही तो किसी ने सोचा भी नही था कि कबड्डी का भी मैच होगा। भरत मिश्रा ने कहा कि यह बड़ी गर्व की बात है कि कबड्डी भी अब लोगों के जेहन में उतर रहा है। युवा वर्ग में इसके खिलाड़ी उभर रहे है। विजेता टीम को ट्राफी भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद राय ने प्रदान की। कार्यक्रम के आयोजन के लिए लिए अतिथीयों ने उपेन्द्र कुवंर, दीपू चैबे, बालि कुवंर सहित आयोजक मंडल को सराहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here