कम्प्यूटर के छात्रों को मिला साफ्टवेयर का ज्ञान

0
771

बक्सर खबर : कम्प्यूटर विज्ञान का क्षेत्र बहुत व्यापक है। भविष्य के लिए संभावनाएं तलाश रहे मेहनतकश युवाओं के लिए यह क्षेत्र खुला मैदान है। निपुण बनें, रोजगार सामने मौजूद है। यह गुरु मंत्र उमंग केजरीवाल साफ्टवेयर इंजीनियर ने कम्प्यूटर सीख रहे छात्रों को दिए। पीपी रोड के साई कोचिंग में 10 से 12 नवम्बर तक साइट डेवल करने, एप बनाने की जानकारी छात्रों को दी। बिरला सन लाइफ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम नि: शुक्ल रहा। बिरला के अमित केजरिवाल ने बक्सर खबर को बताया कि जिन छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें बाल दिवस के मौके पर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। कम्प्यूटर सेंटर में ही सादे समारोह के बीच वितरण होगा। इस मौके पर छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here