बक्सर खबर : जनाब वाहन मालिकान खड़े रखिए अपने कान। पंचायत चुनाव की तिथियां नजदीक आ गयी हैं। वाहनों की धरपकड़ शुरु होने वाली है। अब सदर अनुमंडल के एसडीओ गौतम कुमार को ही देख लिजिए। सोमवार की दोपहर के वक्त नहर मार्ग इन्होंने टैक्सी परमिट वाले माल वाहक वाहनों को चेक करना शुरु किया। जांच के क्रम में तीन गाडिय़ां पकड़ी गयी। इन्हें नगर थाना के हवाले कर दिया गया। एसडीओ जो खामियां देखी उसके आधार पर चालान काट उन्हें थमा दिया गया। इस बाबत पूछने पर बक्सर खबर से उन्होंने कहा कि जुर्माना तो चालान देखने के बाद संबंधित टेबल के लोग तय करेंगे। हमने फौरी तौर पर उन्हें परिवहन नियमों की अनदेखी करने का दोषी पाया है। क्या पंचायत चुनाव के लिए इन वाहनों को पकड़ा गया है? इस बाबत सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि यह चेकिंग रुटीन वर्क के तहत थी। पर यह भी सच है कि पंचायत चुनाव के दो चरण का मतदान इसी माह में होना तय है।