कानपुर दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला

0
608

बक्सर खबर : कानपुर में बुधवार की सुबह ट्रेन दुर्घटना हो गयी। देहात क्षेत्र में सियालदह एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी। इस घटना में पचास से अधिक लोग घायल हुए हैं । किसी मौत की अधिकारिक सूचना नहीं मिल रही है। इसकी वजह से पूरे दिन दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर परिचालन प्रभावित हुआ। दोपहर दो बजे से अपराह्न पांच बजे के बीच पटना-मुगलसराय के डाउन लाइन पर भी ब्रेक रहा। दानापुर रेलवे कंट्रोल के अनुसार कानपुर रुट से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बदल दिया गया है। मुगलसराय से यह ट्रेनें अब लखनउ के रास्ते दिल्ली जाएंगी। इनमें ब्रह्मपुत्रा मेल, मगध एक्सप्रेस, पूर्वा शामिल हैं। इसके अलावा पटना राजधानी-12310, नई दिल्ली भागलपुर-12350, विक्रमशीला – 12368 को भी लखनउ के रास्ते चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here