बक्सर खबर : केन्द्र सरकार ने काले धन का सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है। आज रात बारह बजे से पांच-सौ रुपये और एक हजार के नोट बंद कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका एलान करते हुए कहा दिवाली के बाद यह देश की इमानदारी का त्योहार है। आप सभी को इसका खुले दिल से स्वागत करना चाहिए। आप अपने यहां पड़े रुपये को 30 दिसंबर तक बैंक, डाकघर में जमा कर सकते हैं। सरकार ने इस व्यवस्था को अमल में लाने के लिए 9 नवंबर को देश के सभी बैंक बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही नौ एवं दस दिसंबर को सभी एटीएम बंद रहेंगे। इन 48 घंटों के दौरान सभी एटीएम मशीनों से पांच सौ और एक हजार के नोट हटा लिए जाएंगे। सरकार में अस्पताल, रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पंप पर 11 नंबर तक इस नोट के लेने (देने की नहीं) की अनुमति दी है। इतना ही नहीं एयर पोर्ट भी पांच हजार रुपये तक की राशि को छोटे नोट में बदल सकते हैं। इस लिए सभी लोग यह ध्यान में रखें। जिनके पास पांच सौ अथवा एक हजार के नोट हों। उसे बैंक में जमा करें, किसी से बड़े नोट प्राप्त नहीं करें।
मुख्य बातें
कल के बाद कहीं से सैलरी लेने वाले इन नोटों को न लें।
आनलाइन अथवा चेक व बैंक ड्राफ्ट से लेनदेन करने पर इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वह अनवरत चलता रहेगा।
जिनका बैंक में खाता नहीं है वे बड़े नोट को बदलने के लिए पहचानपत्र लेकर जाएं। उन्हें अपना पहचान पत्र देना होगा।
सभी पोस्ट आफिस में भी नोट बदलने की सुविधा होगी।
सरकार जल्द लाएगी, पांच सौ और दो हजार के नए नोट
अगले कुछ दिनों तक एटीएम से सिर्फ दो हजार रुपये निकाले जा सकेंगे, क्योंकि निकासी लिमिट को छोटे नोट के कारण घटाया जाएगा।
जो लोग 30 दिसंबर तक रुपये जमा नहीं करा पाएंगे, उनको एक मौका और मिलेगा। उसके लिए रिजर्व बैंक के काउंटर पर जाना होगा। उसके लिए घोषणापत्र भी देना होगा।