बक्सर खबर : शहर के सिद्धनाथ घाट इलाके में निजी क्लिनिक चलाने वाले डाक्टर बीएन चौबे से एक शख्स से पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। इसकी प्राथमिकी रविवार को नगर थाने में दर्ज करायी गयी। डा. चौबे यहां सदर अस्पताल में तैनात हैं। साथ ही निजी प्रैक्टिस भी करते हैं। उनकी शिकायत के अनुसार शनिवार को दिल्ली में रहने वाला युवक क्लिनिक में आया। उसने आते ही कहा कि आपने मेरे पिता के उपचार में बहुत अधिक रुपये की वसूली की है। आपकी वजह से हमारा भारी नुकसान हुआ है। अत: आप पचास लाख रुपये दें दे। इस दौरान क्लिनिक में हंगामा हुआ और उनके यहां काम करने वाले कर्मी भी पहुंच गए। भीड़ देख वह युवक भाग निकला। पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली है। पर परेशानी यह है कि इसमें रंगदारी मांगने वाले ने होशियरी दिखाई है या डाक्टर ने उसे सबक सीखाने के लिए इस तरह की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
आरोपी है डाक्टर का भतीजा
बक्सर : डाक्टर ने जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है वह उनका भतीजा है। उन्होंने सत्येन्द्र रंजन पिता सुरेन्द्र चौबे न्यू दिल्ली के खिलाफ यह आरोप लगाए हैं। अभी तक की जांच में यह बात साफ हुई है कि डाक्टर ने अपने पारिवारिक विवाद को रंगदारी का रुप दिया है।