किसान से भूमि दाता बने राणा, भीड़ देख प्रशासन हलकान

0
5860

बक्सर खबर : चौगाई निवासी रणजीत सिंह राणा अब भूमि दाता बन गए हैं। उनके द्वारा शुक्रवार को किला मैदान में भूमि देने के लिए रैली बुलाई गई थी। इस वजह से प्रशासन को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। किला मैदान में स्वयं एसडीओ गौतम कुमार डटे रहे। इस वजह से राणा वहां नहीं पहुंचे। उन्होंने ज्योति चौके पास सभा की। जहां उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए कहा भूमि हीनों को घर बनाने के लिए प्रशासन को जमीन देना होगा। मुझे रोकने का प्रयास किया गया। किसी तरह बचते-बचाते यहां तक पहुंचा हूं। हालाकि उन्हें प्रशासन ने कहीं नहीं रोका। न ही यहां से लौटते समय उनको हिरासत में लिया गया। अलबत्ता उन्होंने प्रशासन को गरीब लोगों को भूमि नहीं देने का जिम्मेवार बताया।

वहीं दूसरी तरफ किला मैदान में भी काफी भीड़ जमा हो गई थी। वहां भी लोगों से एसडीओ ने आवेदन लिए। एसडीओ ने कहा छपरा से लेकर बलियां उत्तर प्रदेश तक के आवेदन प्राप्त हुए हैं। बक्सर का जिला प्रशासन इस जिले के लोगों को जमीन देगा। न कि दूसरे जिले और प्रदेश के लोगों को। जमीन देने की सरकारी प्रक्रिया है। आवेदक की जांच होती है। वह भूमि हीन या नहीं। कहां का निवासी है। यहां तो लोगों को उकसा कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। यह आम जन को भड़काने जैसा कृत्य है। हालाकि प्रशासनिक चेतावनी के बाद भी राणा शहर में आए और सभा की। इस बीच उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here