बक्सर खबर : दियारा क्षेत्र के पांडेय डेरा नियाजीपुर में बुधवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। फसाद का बहाना बना कुत्ता। जिसे अनु तिवारी नाम का किशोर शाम के वक्त टहलाने ले गया था। पड़ोस के जितन पाठक के परिजन इसकी शिकायत लेकर धीरेन्द्र पांडेय के दरवाजे पर पहुंच गए। अगला सफाई दे ही रहा था तभी वे लोग मारपीट पर उतारु हो गए। जिसके दरवाजे पहुंचे तो वे लोग मजबूत पड़े। इस स्थिति पर दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चला दी। जो किशोर अनु तिवारी के पैर में जा लगी।
इतना होते ही वहां से दूसरा पक्ष भाग खड़ा। सूचना पुलिस को मिली। घायल व उसके परिजनों के बयान पर जितन पाठक समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। संबंधित तिलकराय हाता ओपी की पुलिस के अनुसार फिलहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। वह किशोर उत्तर प्रदेश के बयासी का रहने वाला है। यहां अपने मामा धीरेन्द्र पांडेय के यहां रहकर पढ़ाई करता है। जिसे इन लोगों ने अपनी सनक का शिकार बना दिया।