बक्सर खबर : केन्द्रीय जेल बक्सर में पिछले दो सप्ताह से जारी घमासान का का अंत करने के लिए प्रशासन ने नयी रणनीति अख्तियार की है। दो गिरोह में बंटे पांच लोगों को यहां से बुधवार की रात गुपचुप तरीके से बेउर जेल पटना भेज दिया गया है। प्रशासनिक सूत्रों ने बक्सर खबर से हुई बातचीत में यह स्वीकार किया कि यहां से ओंकार नाथ उर्फ शेरु सिंह, अरमान मियां और सोनू वर्मा, बोतल महतो व लांगा यादव को बेउर जेल ट्रांसफर किया गया है। जेल में फांसी बंदी शेरु सिंह ने पिछले दिनों आमरण अनशन कर दिया था। बात नहीं बनी तो उसने सोमवार की रात अपने हाथ की नस काट ली। जिसके बाद जेल प्रशासन ने यह तय किया कि इसे यहां से हटाया जाए। सूचना यह भी मिली थी कि संदीप यादव उसके साथ मिला हुआ है। इस लिए उसे यहां से पटना नहीं भेजा गया।