बक्सर खबर: क्रांति दिवस के मौके पर शहीद स्मारक समिति द्वारा श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंगलवार को कपीलमुनी द्वार पर सन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के अमर शहीदो को श्रद्धांजली दी गई। श्रद्धांजली सभा में समिति के सदस्यों ने कहा कि यह दिन भारतीय इतिहास के लिए सबसे यादगार दिन है। क्योकि करो मरो के नारा के साथ पूर्ण स्वराज के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानी आज के ही दिन से कमर कसे तथा देश को आजाद कराने तक चैन से नहीं बैठे। अगस्त क्रांति तथा काकोरी कांड के शहीदो के प्रति समिति के सदस्यों ने बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा कहा कि शहीदो के सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ता है। श्रद्धांजली सभा में शहीद स्मारक समिति के संयोजक संजय कुमार चंद्रवंशी, प्रवक्ता गोपाल प्रसाद गुप्ता, विशोका चंद, जंग बहादूर सिंह, महेन्द्र राम, अनिल केशरी, अशोक मिश्र, ललन कुशवाहा, रामजी शेरेदिल, अशोक चंद्रंवशी, उमेश गुप्ता, गुलाब चंद्रवंशी, राजू केशरी, मुख्तार, इम्तियाज, अर्जुन सिंह, जयशंकर प्रसाद, अब्दूल मजीद, शौकत हुसैन, राधाकृष्ण प्रसाद, मोनू कुमार, राजू खरवार, पारस चैधरी आदि लोग शामिल थे।