बक्सर खबर : डुमरांव में मंगलवार को पंचायत चुनाव होने है। इस कार्य में सभी थानाध्यक्षों को लगाया जाना है। सोमवार को इसके लिए सभी को डुमरांव बुलाया गया था। लगे हाथ एसपी ने वहीं क्राइम मीटिंग भी बुला ली। जिसमें गया हत्या कांड छाया रहा। एसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा सभी इसका ध्यान रखें। जिस किसी को अंगरक्षक मिला है। वह किसी दूसरे के साथ नहीं घुमे। ऐसा करने वाले अंगरक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी। कुल चार प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। पंचायत चुनाव, स्पिडली ट्रायल, शराब बंदी व डुमरांव के मुर्गी व्यवसायी हत्या कांड। एसपी ने साफ कह दिया मामलों के अनुसंधान में देरी। आपके काम की लापरवाही को दर्शाता है। मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट आदेश है। सभी मुकदमों का स्पिडली ट्रायल कराया जाए। इस लिए देरी नहीं। इस आदेश के बाद डुमरांव नगर में पिछले माह हुई मुर्गी व्यवसायी की हत्या सामने आयी। पुलिस अभी तक खाली हाथ है। किसने किया, क्यों किया, कहां गए । यह सभी सवाल यक्ष प्रश्न बने हैं। पुलिसिया अनुसंधान कितना पुख्ता है। यह बात इससे जगजाहीर हो जो जाती है । इसमें सबसे बडा पेच यह है कि परिवार वालों ने हत्या में किसी का नाम नहीं दिया। तभी से पुलिस को पसीना आ रहा है। डुमरांव थाने की टीम करें भी क्या। उसे जाम हटाने से ही फुर्सत नहीं। सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक चली बैठक मेंं रह-रह कर डुमरांव वाले बाबु की चर्चा होती रही। जिसके चलते बक्सर पुलिस का नाम पुरी कमिश्नरी में ख्याती बटोर रहा है।