क्वीज प्रतियोगिता में श्रेया और भीम ने मारी बाजी

0
387

बक्सर खबरः शिक्षा के बिना इंसान का बिकास संभव नही है। ज्ञान से ही देश का बिकास संभव है। यह युक्त बातें बृज मोहन सिंह उर्फ गुड्डु सिंह ने चैगाई में आयोजित ज्ञान पुष्प फाउन्डेशन द्वारा क्वीज प्रतियोगिता में कही। श्री सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के द्वारा क्षेत्र में शिक्षा का बढ़वा देना है। प्रयोगिता में चैगाई प्रखंड़ के 560 बच्चों ने भाग लिया। जिनमें क्लास 6से 9वी तक प्रथम स्थान श्रेया कुमारी, अनमोल कुमार, आर्दश पाण्डेय, शिव जी प्रसाद लाया। जबकि 6से 9वी तक द्वतीय स्थान भीम कुमार, अंजील कुमारी, अनिता कुमारी, सृष्टी कुमारी ने बाजी मारी। इस अवसर पर सुर्य नाथ सिंह, खड़जंग सिंह, बलि शंकर पाण्डेय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here